टैली में एक कंपनी बनाना
1. Tally 9 स्टार्ट करना।
1. Tally 9 स्टार्ट करना।
टैली को निम्नलिखित तरीके से शुरू किया जा सकता है.
क्लिक कीजिये
Start > Programs > Tally 9 > Tally 9.
या डबल क्लिक डेस्कटॉप पर बने Tally 9 आइकॉन पर.
जैसे ही टैली शुरु होने लगेगा एक वेलकम स्क्रीन आयेगा।
क्लिक कीजिये
Start > Programs > Tally 9 > Tally 9.
या डबल क्लिक डेस्कटॉप पर बने Tally 9 आइकॉन पर.
जैसे ही टैली शुरु होने लगेगा एक वेलकम स्क्रीन आयेगा।
टैली का स्क्रीन इस प्रकार से दिखेगा।
2. Tally 9 से बाहर आना
टैली 9 से बाहर आने के लिए Esc बटन दबाइए।
आपको Quit? Yes or No ?
Y बटन को दबाइए या Yes पर क्लिक किजिये. आप टैली से बहार आ जायेंगे।
आपको Quit? Yes or No ?
Y बटन को दबाइए या Yes पर क्लिक किजिये. आप टैली से बहार आ जायेंगे।
3. Tally 9 में कंपनी बनाना।
टैली समझने के लिए सबसे पहले कंपनी बनाना अतिआवश्यक है.
टैली शुरू कीजिये और
Gateway of Tally > Company Info. > Create Company जाते हुये कंपनी बनाइये।
कंपनी बनाने का स्क्रीन (Company Creation screen) इस प्रकार दिखेगा।
Gateway of Tally > Company Info. > Create Company जाते हुये कंपनी बनाइये।
कंपनी बनाने का स्क्रीन (Company Creation screen) इस प्रकार दिखेगा।
अब दिए गए जानकारी के अनुसार भरिये.
Name
यह कंपनी का नाम बताता है.
Mailing Name
इसमें इंटर करके आगे आ जाइये।
Address
कंपनी का पता भरिये.
Statutory Compliance for
India भरिये.
State
अपना राज्य भरिये.
Pin Code
कंपनी का पिन कोड भरिये.
Telephone No.
टेलीफोन नंबर भरिये. अगर नहीं है तो छोड़ दीजिए।
E- Mail
कंपनी का ईमेल भरिये.
Currency Symbol
इसमें Rs. भरिये.
Maintain
इसमें Accounts with Inventory सेलेक्ट कीजिये।
Financial Year From
इसमें कोई भी वित्तीय वर्ष भरिये. अगर आप 1-4-2013 भरते हैं तो आपका वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 होगा।
Books Beginning From
Books Beginning From
इसमें कोई बदलाव मत किजिये.
TallyVault Password
इसमें कोई बदलाव मत किजिये.
Use Security Control
इसमें कोई बदलाव मत किजिये.
शिवम् कंप्यूटर नाम का एक कंपनी बनाते हैं।
नीचे दिए गए स्क्रीन के अनुसार कंपनी बनाइये।
अंत में Y बटन दबा कर कम्पनी बना लिजिये. जैसे ही आप y स्वीकार करेंगे
The Gateway of Tally screen नीचे वाले स्क्रीन के अनुसार खुलेगा .
The Gateway of Tally screen नीचे वाले स्क्रीन के अनुसार खुलेगा .
4. कंपनी को बंद करना
Gateway of Tally > Alt + F3 > Company Info. > Shut Company.
या
Alt + F1 को एकसाथ दबाकर भी कंपनी को बंद किया जा सकता है.
या
Alt + F1 को एकसाथ दबाकर भी कंपनी को बंद किया जा सकता है.
5. कंपनी में बदलाव करना
Gateway of Tally > Alt + F3 > Company Info. > Alter.
लिस्ट में से कंपनी को सेलेक्ट कीजिये जिसमें आपको बदलाव करना है. इंटर किजिये. आवश्यकता के अनुसार बदलाव कीजिये और एक्सेप्ट करके बाहर निकल जाइये।
लिस्ट में से कंपनी को सेलेक्ट कीजिये जिसमें आपको बदलाव करना है. इंटर किजिये. आवश्यकता के अनुसार बदलाव कीजिये और एक्सेप्ट करके बाहर निकल जाइये।
6. कंपनी को मिटाना (Delete करना )
लिस्ट में से कंपनी को सेलेक्ट कीजिये जिसको आपको डिलीट करना है. इंटर किजिये. Alt + D एकसाथ दबाइये। इंटर या Y दबाइये। बस आपका कंपनी डिलीट हो गया.