Reference tab in MS Word 2016 in Hindi(रिफरेन्स टैब की विस्तृत जानकारी )
मित्रों एमएस वर्ड में रिफरेंस टैब को 6 ग्रुप में बांटा गया है, जो क्रमशः
table of contents, footnotes, citations&bibliography, captions, index, table of authorities |
Reference 2016 |
table of contents
मित्रों टेबल आफ कंटेंट्स ग्रुप के अंतर्गत
table of contents, add text, update table command होते हैं जिसके द्वारा आपको डॉक्यूमेंट के पेज में बनाए गए heading की clickable table बना सकते हैं जिस पर आप mouse pointer को लेकर जाएंगे तो माउस प्वाइंटर हैंडलूम symbol में चेंज हो जाएगा और आप CTRL के साथ उस HEADING पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे उस हेडिंग तक पहुंच जाएंगे. और एड टेक्स्ट और अपडेट टेबल के द्वारा document में कोई नया हेडिंग बनाया गया हो तो उसे पूर्व बनाए गए हेडिंग टेबल में अपडेट करके ऐड कर सकते हैं
Footnote Group
insert footnote group के अंतर्गत फुटनोट और इन द नोट ऑप्शन होते हैं जो आप अपने डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज में आप चाहे तो
footnote और
EndNote इंसर्ट कर सकते हैं मित्रों फुटनोट प्रत्येक पेज के नीचे होता है तथा इंड नोट डॉक्यूमेंट के आखिरी पेज में होता.
citations&bibliography
मित्रों आप यहां से अपने डॉक्यूमेंट के पेज में सिटेशन इंसर्ट कर सकते हैं.
captions
मित्रों कैप्शन ग्रुप के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में इंसर्ट किए गए फिगर, टेबल ,इक्वेशन का नाम दे सकते हैं और उसका
clickable टेबल बना सकते हैं.
index
इंडेक्स ग्रुप के अंतर्गत मार्क एंट्री और इंसर्ट इंडेक्स ऑप्शन होते हैं जिनके द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट में लिखे गए मैटर में मार्किंग करके उसका इंडेक्स बना सकते हैं
table of authorities
मित्रों table of authorities के अंतर्गत
mark citation, insert table of authorities कमांड सोते हैं इनके द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए मैटर की मार्किंग कर उसका टेबल बना सकते हैं.