introduction of Computer

 


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जो यूजर द्वारा दिए गए इनपुट डाटा/कमांड को सॉफ्टवेयर के नियंत्रण में रहकर प्रोसेस करता है और परिणाम आउटपुट उपकरणों को उपलबध करवाता है । जहाँ से यूजर सुचना के रूप में उसे प्राप्त करता है।


यूजर- कम्प्युटर पर कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति यूजर कहलाता है ।
कम्प्युटर का पिता -चार्ल्स बबेज को कहा जाता है ।
विश्व का पहला कम्प्युटर अबेकस था ।
कम्प्युटर एक प्रणाली है जो की एक इलेक्ट्रोनिक उपकरणो का समूह जो एक साथ मिलकर कार्य  करते है ।
कम्प्युटर प्रणाली को 4 भागो मे बांटा गया है।
1॰ प्रोसैस उपकरण
2॰ स्टोरेज उपकरण
3॰ इनपुट उपकरण
4॰ आउटपुट उपकरण
कम्प्युटर का वर्तमान स्वरूप वर्षो के शोध का परिणाम है इस समय को 5 पीढ़ियो मे बांटा गया है ।

  • प्रथम पीढ़ी (1942-1956)
  • दिवतीय पीढ़ी (1956-1965)
  • तृतीय पीढ़ी (1965-1975)
  • चतुर्थ पीढ़ी (1975-1988)
  • पाँचवी पीढ़ी (1988- अब तक )