computer network ke prakar
कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Type of Network)
नेटवर्क दो या दो से अधिक एक दूसरे से जुड़े कम्पूटरो के समहू को नेटवर्क कहते है, जो की भौगोलिक रूप से अलग - अलग स्थानों पर रखे होते है। इसी भौगोलिक मापदण्ड के आधार पर नेटवर्क को तीन भागो में बांटा जा सकता है।
१- LAN (Local Area Network )
२ - MAN (Metropolitan Area Network)
३- WAN (Wide Area Network )
१- लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network )
यह सिमित एरिया में किया जाने वाला नेटवर्क है। इनका क्षेत्र एक इमारत अथवा एक परिसर जो कुछ किलोमीटर तक फैला हो सकता है, उसमे लगे कंप्यूटर को आपस में इंटरकनेक्ट किया गया हो जिसमे डाटा, सूचनाओं का आदान- प्रदान हो सके तो इस प्रकार के नेटवर्क को लोकल एरिया नेटवर्क कहते है।
Add caption |
लोकल एरिया नेटवर्क की विशेषताएं (Characteristics of LAN )
१- लोकल एरिया नेटवर्क एक इमारत लगभग १० मीटर से १.५ किलोमीटर क्षेत्र में ही कार्य करता है।
२- यह किसी संगठन के द्वारा उपयोग में लाया जाता है।
३- लोकल एरिया नेटवर्क की लागत सामान्यतः होती है।
४- इसमें आकड़ो संचरण की गति १०० मेगाबाइट प्रति सेकंड से २ गीगाबाइट प्रति सेकंड तक होती है।
५- इसमें डाटा संचरण गलती की संभावना काम होती है।
२- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network )
इस प्रकार के नेटवर्क भी सिमित एरिया में किया जाने वाला नेटवर्क है। इस प्रकार का नेटवर्क किसी महानगर की अनेक इमारतों में रखे कम्पूटरो को आपस में इंटरकनेक्ट करने के लिए किया जाता है। इसका आकर लोकल एरिया नेटवर्क से अधिक होता है। इस प्रकार के नेटवर्क में कंप्यूटर की संख्या भी LAN से अधिक होता है।
Add caption |
१- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का भौगोलिक क्षेत्रफल एक महानगर बराबर हो सकता है।
२- यह किसी एक संगठन के एक शहर में फैले कई कार्यालयों नेटवर्क द्वारा जोड़ने के उपयोग में लाया जाता है।
३- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की लागत LAN से अधिक होता है।
३ - वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network )
यह असीमित एरिया में किया जाने वाला नेटवर्क है। इनका भौगोलिक क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व होता है। यह एक देश के कंप्यूटर को दूसरे देश के कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है। वाइड एरिया नेटवर्क में दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ा जा सकता है। वाइड एरिया नेटवर्क का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है।
Add caption |
वाइड एरिया नेटवर्क की विशेषताएं (Characteristics of WAN )
१- वाइड एरिया नेटवर्क में भौगोलिक क्षेत्र की कोई सीमा नहीं होती है।२- वाइड एरिया नेटवर्क को निर्माण करने में काफी खर्च होता है अर्थात लागत सभी नेटवर्क से अधिक होती है। ३- इसमें डाटा संचरण की गति ५६ किलोबाइट प्रति सेकंड से १५५ मेगाबाइट प्रति सेकंड तक होती है।
४ - इसमें डाटा प्राप्त करने में कुछ अधिक समय लगता है।
५ - यह कई संगठनों दवरा साझे में प्रयोग किया जाता है।
६ - इसमें डाटा संचरण में गलती होने की संभावना लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में अधिक होता है।