Excel Kya hai
What is MS Excel in Hindi(M.S Excel क्या है? विस्तृत जानकारी हिन्दी में)
MS Excel Microsoft Office के पैकेज का application software है जिसमें अंकगणितीय और तार्किक क्रियाएं बहुत ही आसानी से की जाती है इसके अलावा conditional formatting, table, pivot table, chart, shorting, filter, invoice, memo, bill, MIS report आदि कार्य बहुत ही आसानी से किया जाता हैMS Excel को स्प्रेडशीट प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है MS Excel में जो फाइल बनाई जाती है वह workbook file कहा जाता है इसका विस्तारित ने(extension name). xlsx होता है मित्रों आप लोगों को जानकारी के लिए बता दे किसी भी फाइल का एक्सटेंशन नेम उस फाइल की पहचान होती है कि वह फाइल किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाया गया है
मित्रों जब आप एम एस एक्सेल को ओपन करेंगे तो देखेंगे कि उसका विंडो प्रोग्राम कुछ इस तरह से दिखाई देगा
ms excel 2016मित्रों |
Title bar
मित्रों विंडो के सबसे ऊपर पट्टी होता है जिस के राइट साइड में तीन बटन( close, maximize/restore, minimize) होता है जो फाइल नेम को प्रदर्शित करता है टाइटल बार का मतलब ही होता है फाइल का टाइटल दिखाना यदि वह workbook file किसी नाम से सेब है तो उसका नाम प्रदर्शित करेगा अन्यथा अनटाइटल्ड लिखा हुआ दिखाई देगा.
Tab button
टाइटल बार की नीचे file, home, insert, page layout, formula, data, review, view बटन होते हैं जिन पर क्लिक करने पर उसका एक रिबन अर्थात चौड़ी पट्टी प्रदर्शित होता है और उस पर विभिन्न प्रकार के कमांड अलग-अलग ग्रुप में प्रदर्शित होते हैं उस कमांड पर क्लिक करके हम अपना वर्क बुक फाइल में कार्य को करने के लिए निर्देश देते हैं
Address bar and formula bar
मित्रों Ribbon के नीचे और वर्कशीट के जस्ट ऊपर एक पतली पट्टी है जिसमें एक्टिव सेल का एड्रेस दिखाता है उसे एड्रेस बार कहते हैं और जहां पर किसी सेल में लगाए गए फार्मूला को प्रदर्शित करता है उसे फार्मूला बात करते हैं मित्रों फॉर्मूला बार और एड्रेस बार एक ही पट्टी में एक दूसरे के बगल में रहते हैं राइट साइड में एड्रेस होता है और उसके लेफ्ट साइड में फार्मूला बार होता है