HTML Kya hai
मित्रों क्या आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते होंगे तो आपको पता होगा की जब किसी सूचना को सर्च करते हैं तो वह सूचना किसी ना किसी वेबसाइट के द्वारा आपको प्राप्त होता है और कभी आप ऐसा भी करते हैं की किसी ब्राउज़र प्रोग्राम जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फायरफॉक्स, क्रोम में आप किसी वेबसाइट का नाम लिखते हैं और वह वेबसाइट खुल जाता है और उसमें रखी गई सूचनाएं आपको प्राप्त हो जाती हैं मित्रों इंटरनेट पर सूचना हमें किसी ना किसी वेबसाइट के द्वारा ही प्राप्त होती है तो आपको यह जान लेना आवश्यक है कि यह वेबसाइट कैसे बनती है मित्रों वेबसाइट कई वेब पेज का समूह होता है और वेब पेज एचटीएमएल लैंग्वेज के द्वारा ही बनाए जाते हैं एचटीएमएल भाषा का प्रयोग करके वेब पेज में विभिन्न प्रकार की सूचनाएं रखते हैं और बनाए गए सभी Webpage को एक दूसरे से जोड़कर एक वेबसाइट बनाए जाते हैं इसीलिए वेबसाइट को वेब पेजों का समूह कहा जाता है मित्रों वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर जैसेHTML, (hyper text markup language), XML (extensible markup language), ASP, (Active server page) and Front page का प्रयोग वेबसाइट की डिजाइन करने के लिए किया जाता है, किंतु HTML एक आदर्श simple language है जिसके द्वारा वेब पेज की डिजाइनिंग किया जाता है वेब पेज क्रिएट करने के लिए एचटीएमएल में विभिन्न प्रकार के टैग होते हैं, और इस टैग का प्रयोग करके एचटीएमएल डॉक्यूमेंट में वेब पेज का निर्माण करते हैं मित्रों टैग के द्वारा ही हम वेब पेज में विभिन्न प्रकार के सूचनाएं रख पाते हैं जैसे यदि हमको वेब पेज में हेडिंग बनाना हो, टाइटल लिखना हो , और उसे कलर करना हो ,बोल्ड करना हो ,इटैलिक करना हो ,पिक्चर इंसर्ट करना हो, टेबल बनाना हो, फार्म बनाना , एक वेब पेज को दूसरे वेब पेज से जुड़ने हो तो आदि सभी कार्यों के लिए एचटीएमएल में टैग होते हैं जिन्हें लिखने के लिए एक तरीका होता है यदि हम किस टैग को किस तरह से लिखकर वेब पेज पर सूचनाएं रखेंगे यह हम सभी टैग को समझ लें और उसके लिखने के तरीका को जान लें तो हम एचटीएमएल का यूज करके बहुत ही आकर्षक वेब पेज बना सकते हैं और वेबसाइट की डिजाइनिंग कर सकते हैं मित्रों आपको यह भी जान लेना आवश्यक है कि एचटीएमएल के बाद यदि आप अन्य लैंग्वेज जैसे सीएस(CSS) जावास्क्रिप्ट (javascript) और पीएचपी (PHP)लैंग्वेज की जानकारी है तो आप एक अच्छा वेब साइट developer बन सकते हैं हालांकि एचटीएमएल लैंग्वेज वेबसाइट डिजाइन में बहुत बड़ा योगदान है और आपको यह जानना अत्यंत आवश्यक है यदि आप एक वेबसाइट डिजाइनर बनना चाहते हैं तो.
मित्रों एचटीएमएल लैंग्वेज का प्रयोग करने के लिए किसी भी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम( notepad, visual studio code, etc) का प्रयोग कर सकते हैं और उसमें टैग के द्वारा coding कर सकते हैं, मित्रों आप लोग यदि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो उसमें नोटपैड प्रोग्राम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ निशुल्क में उपलब्ध रहता है आप उससे ओपन करके उसमें कोडिंग कर सकते हैं नोटपैड को ओपन करने के लिए यदि आप विंडोज 10 यूज़ कर रहे हैं तो सबसे पहले स्टार्ट बटन पर
क्लिक करें उसके बाद ओपन मेन्यू में देखें नोटपैड प्रोग्राम यदि नहीं दिखाई देता है तो आप आगे ऑल एप्स (ALL APP) पर क्लिक करें और ओपन menu में ध्यान से देखें नोटपैड प्रोग्राम को उसमें जरूर आपको मिल जाएगा यदि आपको वहां पर भी नहीं मिला तो टास्कबार में या स्टार्ट बटन के जस्ट ऊपर आपको सर्च बॉक्स मिल जाएगा उसमें नोटपैड टाइप करके इंटर बटन click करेंगे तो नोटपैड प्रोग्राम ओपन हो जाएगा उसके बाद आप नोटपैड प्रोग्राम में अपनी वेब पेज बनाने के लिए टैग का यूज़ करके सूचनाएं स्टोर करें आप अपने कोडिंग पूरा कर लेते हैं तो उस फाइल को save करते समय फाइल नेम के बाद आपको .htm लिखना होगा।
मित्रों विंडोज 7 नोटपैड कैसे ओपन किया जाता है उसे नीचे स्टेट स्टेप दिए गए हैं जिसे फॉलो कर कर आप अपना नोटपैड प्रोग्राम ओपन कर सकते हैं.
Click start button > search notepad in search programm > open notepad pragramm window.
मित्रों आगे हम एचटीएमएल लैंग्वेज की कुछ विशेषताएं और उसके लाभ के बारे में संक्षिप्त वर्णन किया हूं क्योंकि यह भी जान लेना बहुत आवश्यक है आप लोगों के लिए उसके बाद मैं आप लोगों को एचटीएमएल टैग के बारे में अगले पोस्ट में विस्तृत जानकारी दूंगा
एचटीएमएल यूजर को विभिन्न प्रकार के बेनिफिट्स प्रदान करता है जो निम्नलिखित है
१ - यह भाषा सीखने में बहुत आसानी होता है और इसके कमांड्स बहुत ही कम समय में क्रियान्वित हो जाते हैं
२ - Hypertext markup language एक स्वतंत्र लैंग्वेज है जो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्रियान्वित हो सकता है
३- HTML विभिन्न प्रकार के tag का प्रयोग डॉक्यूमेंट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अनुमति प्रदान करता है,
४- आप एचटीएमएल का प्रयोग वेब पेज पर इमेज टेबल एनीमेटेड टेक्स्ट साउंड या ग्राफिक्स इंसर्ट कर सकते हैं
५- यह विभिन्न वेब पेज को जोड़ने के लिए अनुमति देता है
६- यह प्रयोग करता से बातचीत करने के लिए फार्म और प्रेम की सुविधा भी प्रदान करता है
मित्रों एचटीएमएल लैंग्वेज का प्रयोग करने के लिए किसी भी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम( notepad, visual studio code, etc) का प्रयोग कर सकते हैं और उसमें टैग के द्वारा coding कर सकते हैं, मित्रों आप लोग यदि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो उसमें नोटपैड प्रोग्राम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ निशुल्क में उपलब्ध रहता है आप उससे ओपन करके उसमें कोडिंग कर सकते हैं नोटपैड को ओपन करने के लिए यदि आप विंडोज 10 यूज़ कर रहे हैं तो सबसे पहले स्टार्ट बटन पर
क्लिक करें उसके बाद ओपन मेन्यू में देखें नोटपैड प्रोग्राम यदि नहीं दिखाई देता है तो आप आगे ऑल एप्स (ALL APP) पर क्लिक करें और ओपन menu में ध्यान से देखें नोटपैड प्रोग्राम को उसमें जरूर आपको मिल जाएगा यदि आपको वहां पर भी नहीं मिला तो टास्कबार में या स्टार्ट बटन के जस्ट ऊपर आपको सर्च बॉक्स मिल जाएगा उसमें नोटपैड टाइप करके इंटर बटन click करेंगे तो नोटपैड प्रोग्राम ओपन हो जाएगा उसके बाद आप नोटपैड प्रोग्राम में अपनी वेब पेज बनाने के लिए टैग का यूज़ करके सूचनाएं स्टोर करें आप अपने कोडिंग पूरा कर लेते हैं तो उस फाइल को save करते समय फाइल नेम के बाद आपको .htm लिखना होगा।
मित्रों विंडोज 7 नोटपैड कैसे ओपन किया जाता है उसे नीचे स्टेट स्टेप दिए गए हैं जिसे फॉलो कर कर आप अपना नोटपैड प्रोग्राम ओपन कर सकते हैं.
Click start button > search notepad in search programm > open notepad pragramm window.
how to start notepad program |
How to write html code |
How to save html page |
Create html file |
मित्रों आगे हम एचटीएमएल लैंग्वेज की कुछ विशेषताएं और उसके लाभ के बारे में संक्षिप्त वर्णन किया हूं क्योंकि यह भी जान लेना बहुत आवश्यक है आप लोगों के लिए उसके बाद मैं आप लोगों को एचटीएमएल टैग के बारे में अगले पोस्ट में विस्तृत जानकारी दूंगा
Feature and Benefits of HTML
एचटीएमएल web पर document को प्रस्तुत करने के लिए बहुत ही आसानी से प्रयोग करने वाला भाषा है HTML document text editor जैसे notepad किसी वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर के साथ निर्माण किया जा सकता हैएचटीएमएल यूजर को विभिन्न प्रकार के बेनिफिट्स प्रदान करता है जो निम्नलिखित है
१ - यह भाषा सीखने में बहुत आसानी होता है और इसके कमांड्स बहुत ही कम समय में क्रियान्वित हो जाते हैं
२ - Hypertext markup language एक स्वतंत्र लैंग्वेज है जो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्रियान्वित हो सकता है
३- HTML विभिन्न प्रकार के tag का प्रयोग डॉक्यूमेंट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अनुमति प्रदान करता है,
४- आप एचटीएमएल का प्रयोग वेब पेज पर इमेज टेबल एनीमेटेड टेक्स्ट साउंड या ग्राफिक्स इंसर्ट कर सकते हैं
५- यह विभिन्न वेब पेज को जोड़ने के लिए अनुमति देता है
६- यह प्रयोग करता से बातचीत करने के लिए फार्म और प्रेम की सुविधा भी प्रदान करता है